रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'सर्कस' का ट्रेलर हुआ रिलीज. जानिए सारे अपडेट्स!
2 दिसंबर यानी आज रणवीर सिंह की फिल्म 'सर्कस' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में आपको सर्कस की अतरंगी दुनिया देखने को मिलेगी. फिल्म में रणवीर सिंह और वरुण शर्मा का डबल रोल है.
फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त लग रहा है. ट्रेलर के साथ-साथ फैंस को जबरदस्त सरप्राइज मिला है. ट्रेलर के आखिरी कुछ सेकेंड में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण आइटम सॉन्ग करती नजर आई.
दोनों की जोड़ी को एक बार फिर साथ देखकर फैंस फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं और फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म 'सर्कस' को बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. यह एक पीरियड कॉमेडी फिल्म है.
फिल्म में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, व्रजेश हिरजी, विजय पाटकर, मुकेश तिवारी, अनिल चरणजीत, अश्विनी कालसेकर और मुरली शर्मा नजर आएंगे.
बता दें, यह फिल्म 23 दिसंबर 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.