तलाक के बाद हनी सिंह अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ हुए स्पॉट. जानिए उनके लेडीलव के बारे में!
पॉपुलर रैपर यो यो हनी सिंह दिल्ली के एक इवेंट में अपनी नई गर्लफ्रेंड के साथ हाथ थामे नजर आए. दोनों पहली बार पब्लिकली स्पॉट किये गए.
हनी सिंह की नई लेडीलव का नाम टीना ठडानी बताया जा रहा है. वह एक मॉडल हैं.
इस इवेंट में हनी सिंह व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लेजर में दिखे. वे पहले की तरह अच्छी शेप में लौट आए हैं. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में स्टनिंग लगी.
हनी सिंह का उनकी गर्लफ्रेंड संग ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ यूजर्स मजे भी लेते दिखे. एक शख्स ने लिखा- 'तभी तो तलाक हुआ नई गर्लफ्रेंड से जो मिलवाना था.'
रियल लाइफ में टीना बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं. वह हनी सिंह के साथ 'पेरिस का ट्रिप' गाने में नजर आई थी. उन्होंने फिल्म 'The Leftovers' डायरेक्ट की है.
बता दें, सितंबर 2022 में हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक हुआ था. उनकी शादी 20 साल बाद टूटी. एलिमनी में शालिनी ने 20 करोड़ रुपए की डिमांड रखी थी.