रवींद्र जडेजा की पत्नी को बीजेपी ने  चुनावी मैदान में उतारा. जानिए कौन हैं रिवाबा जडेजा? 

बता दें, रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी की टिकट
 पर चुनाव लड़ेंगी. वह साल 2019 में
बीजेपी में शामिल हुई थी.

रिवाबा मूल रूप से गुजरात के राजकोट की रहने वाली हैं. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग
 की पढ़ाई की है.

रिवाबा के पिता हरदेव सिंह सोलंकी सौराष्ट्र क्षेत्र के एक बड़े उद्योगपति और कांट्रैक्टर हैं.

रिवाबा लंबे वक्त से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. वह राजपूत समुदाय के संगठन 'करणी सेना' की भी नेता रह चुकी हैं.

उन्होंने साल 2016 में भारतीय क्रिकेटर
रविंद्र जडेजा से शादी की थी.

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा. 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा, जबकि 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

Want more stories
like this?