RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन 'भारत जोड़ो यात्रा' में हुए शामिल. देखिये तस्वीरें!
राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से हर दिन नए लोगों की जुड़ने की खबर आती है. इस बार भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन उनकी यात्रा से जुड़े हैं.
राहुल की यह यात्रा फिलहाल राजस्थान से होकर गुजर रही है. यात्रा का आज राजस्थान में दसवां दिन है और आज यह यात्रा सवाई माधोपुर जिले में चल रही है.
इस दौरान कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में भारी संख्या में लोग नजर आए. राहुल गांधी के साथ रघुराम राजन की तस्वीरें कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की हैं.
इसके कैप्शन में कांग्रेस ने लिखा है, ''नफरत के खिलाफ देश जोड़ने के लिए खड़े होने वालों की बढ़ती संख्या बताती है कि हम कामयाब होंगे.''
बता दें कि रघुराम राजन ने केंद्र सरकार की नीतियों से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा उन्होंने सरकार के नोटबंदी के फैसले का भी विरोध किया था.
मालूम हो, 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह यात्रा फरवरी 2023 की शुरुआत में जम्मू और कश्मीर में समाप्त हो जाएगी.