नवंबर महीनें में 10 दिन बैंक रहेंगे बंद. RBI ने जारी की लिस्ट, देखिये कब-कब है बैंक हॉलिडे!
नवंबर महीनें में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही घर से निकलें.
RBI द्वारा जारी किए गए बैंक हॉलिडे की लिस्ट के मुताबिक- 1, 6, 8, 11, 12, 13, 20, 23,
26 और 27 नवंबर को बैंकों में अवकाश
घोषित किया गया है.
RBI हर महीने अपनी वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे लिस्ट को अपडेट करता है. आप
RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे
चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें, बैंक हॉलिडे विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर निर्भर करते हैं.
हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद
आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम
ऑनलाइन कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की
24 घंटे चालू रहेगी.
गौरतलब है कि अक्टूबर में दिवाली समेत अन्य त्योहारों के लिए कुल 21 दिन बैंकों में छुट्टी रही.
Want more stories
like this?