फिल्ममेकर साजिद खान इन दिनों बिग बॉस 16 का हिस्सा बने हुए है.

 साजिद खान जब से बिग बॉस 16 का हिस्सा बने है तब से लगातार उन्हें शो से बाहर करने मांग हो रही है.

   साजिद खान पर मीटू के तहत बॉलीवुड के कुछ हसीनाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.

अब हम आप को बताने जा रहे है साजिद खान का किन अभिनेत्रियों संग अफेयर रहे है.

   साजिद खान और जैकलीन फर्नांडिस कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे.हाउसफुल2 फिल्म के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था.2013 में साजिद और जैकलीन में ब्रेकअप हो गया था.

 साजिद खान और ईशा गुप्ता भी काफी दिनों तक रिलेशनशिप में थे,फिल्म हशक्ल के दौरान दोनों लिव इन में रहते थे.फिर अचानक दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया.

   साजिद खान और साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया संग रिलेशनशिप की खबरे बॉलिवुड के गलियारों में छाई रहती थी,लेकिन बाद में तमन्ना ने साजिद को अपना भाई बताया.

साजिद खान और गौहर खान कई सालों तक रिलेशनशिप में रहे थे.दोनों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन बाद में उनकी सगाई टूट गई,साजिद के फ्लर्टी नेचर से गौहर को दिक्कत थी.

   साजिद खान औऱ टीवी एक्ट्रेस रक्षंदा खान 10 सालों तक  रिलेशनशिप में रहे थे,यह रिश्ता लंबा चला लेकिन अंजाम तक नहीं पहुंच सका.

Want more stories
like this?