सागर पांडे का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. वे करीब 50 साल के थे.
इस खबर की पुष्टि अभिनेता शाहरुख खान के बॉडी डबल प्रशांत वाल्दे ने की. उन्होंने कहा कि सागर जिम कर रहे थे, तभी अचानक वह गिर पड़े.
सलमान खान ने अपने बॉडी डबल सागर पांडे के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा 'दिल से मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद'!
सागर 'बजरंगी भाईजान', 'ट्यूबलाइट', 'दबंग' जैसी फिल्मों में सलमान खान के बॉडी डबल के रूप में दिखाई दिए. उन्होंने बॉडी डबल के तौर पर 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
1998 में रिलीज़ हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' सागर की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने सलमान खान की बॉडी डबल की भूमिका निभाई थी.
सागर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले थे और वह अभिनेता बनने के लिए मुंबई आए. एक अभिनेता के रूप में काम पाने में असफल रहने के बाद वह बॉडी डबल बन गए.