वैज्ञानिकों ने खोजा नया ग्रह, रखा गया ये नाम. जानिए! 

वैज्ञानिकों को हाल ही में एक नया एक्सोप्लैनेट (Exoplanet) मिला है. इस ग्रह का आकार बृहस्पति (Jupiter) जितना बड़ा है.

 मतलब वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से दोगुना बड़ा ग्रह खोजा हैं. इस ग्रह का नाम  'HD-114082b' रखा गया है.

जर्मनी में मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर एस्ट्रोनॉमी के एस्ट्रोफिजिसिस्ट ओल्गा ज़खोज़ाय का कहना है कि मौजूदा मॉडल से तुलना करें तो, गैस जायंट HD-114082b की उम्र अभी 1.5 करोड़ साल है.

 एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, HD-114082b करीब 300 प्रकाश-वर्ष दूर है. यह अब तक खोजे गए सबसे कम उम्र के एक्सोप्लैनेट्स
 में से एक है. 

शोधकर्ताओं ने करीब चार सालों तक
HD-114082 का रेडियल वेलोसिटी डेटा
इकट्ठा किया.

ट्रांज़िट डेटा और रेडियल वेलोसिटी डेटा का इस्तेमाल करके शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि HD-114082b का रेडियस बृहस्पति ग्रह के समान है, लेकिन इसका द्रव्यमान बृहस्पति से
 8 गुना ज्यादा है. 

इसका मतलब यह है कि एक्सोप्लैनेट का घनत्व (Density) पृथ्वी से करीब दोगुना है और बृहस्पति के घनत्व का लगभग 10 गुना है.

Want more stories
like this?