शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का पहला सॉन्ग 'बेशर्म रंग' हुआ रिलीज, दीपिका ने मचाई धूम. देखिये!
शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड मूवी पठान का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज किया गया. ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया. इस गाने को 1 घंटे में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले.
यूट्यूब, सोशल मीडिया पर गाना 'बेशर्म रंग' ट्रेंड हो रहा है. दीपिका के सिजलिंग डांस मूव्स और ग्लैमरस लुक्स ने गाने को और भी खास बना दिया है.
इस सॉन्ग में दीपिका समंदर किनारे शाहरुख के साथ रोमांस करती दिखाई दे रही हैं. इस सॉन्ग को शिल्पा राव, विशाल-शेखर और कैरालिसा मोंटेरियो ने गाया है.
बता दें, यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू में रिलीज किया जाएगा.
'पठान' में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.
शाहरुख की 2023 में फिल्म 'पठान' के अलावा जून में 'जवान' और दिसंबर में राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' रिलीज होगी.