किंग खान के बर्थडे पर 'पठान' का टीजर हुआ रिलीज, फैंस हुए खुश!
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अपने बर्थडे के मौके पर किंग खान ने फैंस को पठान की झलक दिखाकर बड़ी ट्रीट दी है.
बता दें, शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पठान का टीजर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- अपनी कुर्सी की पेठी बांध लीजिए. पठान का टीजर आ गया है.
'पठान' के टीजर में शाहरुख खान फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. उनके इस अवतार को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस खूब चर्चा कर रहे हैं.
टीजर में शाहरुख और दीपिका की केमिस्ट्री की हल्की झलक दिखाई गई है. वहीं, जॉन अब्राहम भी एक्शन में नज़र आ रहे हैं.
'पठान' के टीजर से इतना साफ है कि इस फिल्म में शाहरुख फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं, क्योंकि आपने शाहरुख का ऐसा खुंखार रूप कभी नहीं देखा होगा.
फिल्म 'पठान' बड़े पर्दे पर 25 जनवरी 2023 को 3 भाषाओं ( हिंदी, तमिल और तेलुगू ) में रिलीज होगी.