यह साउथ इंडियन स्टार और उनकी मां करेंगे अपने सभी ऑर्गन डोनेट. जानिए!
अपने करोड़ों चाहने वालों को विजय देवरकोंडा ने एक ऐसा पैगाम सुनाया है, जिसको सुनने के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ उनके ही चर्चे हो रहे हैं.
हाल ही में विजय देवरकोंडा ने अंगदान कार्यक्रम (पेस हॉस्पिटल) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि वह और उनकी मां अपने अंग दान करेंगे.
इस कार्यक्रम में विजय देवरकोंडा ने लोगों को मोटिवेट करते हुए कहा कि 'ये एक ऐसी खूबसूरत चीज है जिसके जरिए आप किसी ना किसी तरह जिंदा रह सकते हैं.'
विजय ने आगे कहा कि 'अपने अंगों को बर्बाद करने की बात मुझे समझ नहीं आती. मैंने और मेरी मां ने हमारे सारे अंग डोनेट करने के लिए पहले से ही रजिस्टर कर दिया है.'
विजय देवरकोंडा के इस फैसले को सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके मुरीद बन गए हैं.
फैंस उन्हें रील नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपका दिल बहुत बड़ा है. एक अन्य यूजर ने लिखा- आप वाकई में इंस्पिरेशन हैं.