दीपिका-आलिया को पीछे छोड़ साउथ की एक्ट्रेस सामंथा ने मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार का खिताब जीता.
दरअसल 'ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव' की तरफ से मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लिस्ट जारी की गई, जिसमें 10 एक्ट्रेसेस के
नाम शामिल थे.
इस लिस्ट में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु टॉप पर हैं. इसके साथ ही उन्होंने आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण को भी
पीछे छोड़ दिया है.
'ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया' ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है.
इसमें दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट, तीसरे पर नयनतारा, चौथे पर काजल अग्रवाल, पांचवें पर दीपिका पादुकोण हैं.
वहीं छठे पर रश्मिका मंदाना, सातवें पर
कटरीना कैफ, आठवें पर अनुष्का शेट्टी, नौवें पर
कीर्ति सुरेश और दसवें पर त्रिशा कृष्णन
का नाम शामिल है.
बता दें, सामंथा आखिरी बार फिल्म 'यशोदा' में नजर आई थी. इसके अलावा वो पुष्पा के आइटम सॉन्ग 'ओ अंटावा' में भी दिखी.
Want more stories
like this?