साउथ की फ़िल्में हुई बॉलीवुड पर हावी. इस साल बनाए कई रिकॉर्ड!
भारतीय सिनेमा इतिहास में पहली बार एक ही साल में साउथ की 4 फिल्में (RRR, KGF-2, विक्रम और PS-1) 300 करोड़ क्लब में शामिल हुई हैं. इन 4 फिल्मों का कलेक्शन 3,128 करोड़ रहा.
वहीं साल 2022 में बॉलीवुड की सिर्फ दो फिल्में (कश्मीर फाइल्स और ब्रह्मास्त्र) ही 300 करोड़ के कल्ब में शामिल हो पाई.
अब तक कुल 47 इंडियन फिल्में ही ये मुकाम हासिल कर पाई हैं. इनमें 37 बॉलीवुड और 10 साउथ की फिल्में हैं.
टॉलीवुड ने कलेक्शन ही नहीं, बजट के मामले में भी बॉलीवुड को कहीं पीछे छोड़ दिया है. देश में अब तक बनी सबसे महंगी टॉप-10 फिल्मों में से 7 साउथ की हैं.
टॉप-5 महंगी फिल्मों में RRR (550 करोड़), 2.0 (500 करोड़), ब्रह्मास्त्र (410 करोड़), साहो (350 करोड़) और राधेश्याम (300 करोड़) शामिल हैं.
साउथ की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बाहुबली-2 है. इस फिल्म ने कुल 1810 करोड़ का कारोबार किया था.