दुनिया के टॉप-100 अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी. जानिए!
हाल ही में Sportico’s 100 Highest-Paid Athletes in the World 2022 लिस्ट जारी की गई है. इसमें 10 खेलों और 24 देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
सबसे ज्यादा कमाने वाले दुनिया के टॉप-100 खिलाड़ियों की इस लिस्ट में दिलचस्प बात ये है कि इसमें क्रिकेट से सिर्फ एक खिलाड़ी है.
भारतीय टीम के विराट कोहली इस लिस्ट में मौजूदगी दर्ज कराने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं. उनकी सालाना कमाई 33.9 मिलियन डॉलर है, इस आंकड़े के साथ उन्हें 61वें स्थान पर रखा गया है.
लिस्ट में पहले नंबर पर बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स है. उनकी सालाना कमाई 126.9 मिलियन डॉलर है.
दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (122 मिलियन डॉलर) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (115 मिलियन डॉलर) दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं.
वहीं ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार 103 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई के साथ चौथे स्थान पर हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, इन खिलाड़ियों की कुल कमाई 4.46 अरब डॉलर है और इसमें मैच फीस और इनाम की राशि 3.24 अरब डॉलर है. वहीं एंडोर्समेंट और अन्य कैटेगरी से 1.23 अरब डॉलर जोड़े गए हैं.