जानिये 'बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट रैपर MC Stan के बारे में! एक समय घर में दो वक़्त की रोटी के मोहताज थे और आज 80 हजार रुपए के पहनते हैं जूते.
बता दें, MC Stan सिर्फ 23 साल के हैं और इतनी कम उम्र में ही वह करोड़ों कमा रहे हैं. वो इसी महीनें शुरू हुए रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में बतौर कंटेस्टेंट शामिल किए गए.
MC Stan हिप-हॉप और रैप संगीतकार हैं. उनका असली नाम अल्ताफ शेख है. उनका जन्म 30 अगस्त 1999 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था.
MC Stan की शिक्षा पुणे के स्कूल से हुई है. उन्होंने महज 12 साल की उम्र से कव्वाली गाने से शुरुआत की थी. वह मशहूर रैपर रफ्तार के साथ भी परफॉर्म कर चुके हैं.
MC Stan को यूट्यूब से खासी पहचान मिली. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अपना पहला रैप संगीत 'वाटा' रिलीज किया था. इस गाने के चलते उन्हें काफी पॉपुलरिटी मिली.
MC Stan के 2.6 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से अधिक उनके फॉलोअर्स हैं. वो एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी हैं.
MC Stan की नेट वर्थ 50 लाख के आसपास है. वह हर महीनें अपने गानों और यूट्यूब व कॉन्सर्ट से लाखों रुपये कमाते हैं.