रजनीकांत का 72वां जन्मदिन आज. जानिए बस कंडक्टर से सुपरस्टार बनने तक का सफ़र!
न चार्मिंग फेस, न हाइट, न सिक्स पैक एब्स और न ही हैंडसम लुक, लेकिन थालाइवा रजनीकांत का जादू साउथ से लेकर बॉलीवुड तक चलता है.
रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को एक मराठी परिवार में हुआ था. उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ था. उनके पिता पुलिस हेड कांस्टेबल थे और बचपन में ही मां का निधन हो गया था.
रजनीकांत के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी. जिसकी वजह से वह कुली का काम करने लगे और बाद में बस कंडक्टर बन गए. उनके टिकट बेचने और सीटी मारने की अदा पर यात्री फिदा रहते थे.
रजनीकांत को एक्टिंग का जुनून था लेकिन परिवार के लोग इसके खिलाफ थे. उन्होंने मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सीखा.
रजनीकांत को कमल हासन के साथ पहली फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ मिली. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सैकड़ों हिट फिल्में दी. वह अब तक 160 फिल्मों में काम कर चुके हैं.
रजनीकांत को साल 2000 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. वहीं 2014 में 'सेंटेनरी अवॉर्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनेल्टिी ऑफ द ईयर' से नवाजा गया. साल 2021 में उन्हें 'दादा साहब फाल्के' अवॉर्ड से नवाजा गया.