ICC टी20 रैंकिंग में सूर्या टॉप पर बरकरार, कोहली नीचे खिसके. जानिए रैंकिंग से जुड़े सारे अपडेट्स!
भारतीय टीम के स्टार सूर्यकुमार यादव ताजा ICC रैंकिंग में 890 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज बने हुए हैं. वह टॉप 10 में इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं.
सूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज (2 मैचों में 124 रन) में सबसे ज्यादा रन बनाए. इसमें एक शतक भी शामिल है.
वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान हुआ है. वह अब 650 पॉइंट्स के साथ 13वें नंबर पर खिसक गए हैं.
टी 20 की गेंदबाजी रैंकिंग में श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा नंबर-1 पर हैं. भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर 647 अंकों के साथ 11वें, अर्शदीप 616 अंकों के साथ 21वें और अश्विन 606 अंकों के साथ 22वें पर हैं.
वहीं ऑलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन दुनिया के नंबर-1 पर काबिज हैं.