पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल आज. जानें किसका पलड़ा है भारी?
टी-20 विश्व कप 2022 का पहला सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
बता दें, यह मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.
आंकड़ों के लिहाज से देखें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम भी फॉर्म में है.
दोनों टीमों के बीच अब तक 28 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए है. इसमें से पाकिस्तान ने 17 और न्यूजीलैंड ने 11 मैचों में जीत हासिल की है.
इस विश्व कप में न्यूजीलैंड का अब तक का सफर अच्छा रहा है. उन्हें सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में हार मिली वहीं पाकिस्तान का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा.
पाकिस्तान टीम की ओपनिंग को लेकर चिंता बनी हुई है, क्योंकि बाबर आजम के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है. उन्होंने अब तक 5 मैच में सिर्फ 39 रन बनाए है.
अब देखना होगा कौन-सी टीम बाजी मारकर टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाती है.