'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शोकी बबीता जी का हुआ एक्सीडेंट!
बता दें, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी के किरदार को मुनमुन दत्ता निभाती हैं. वह इन दिनों जर्मनी में एन्जॉय कर रही थी.
इस बीच उन्होंने बताया कि उनका एक्सीडेंट हुआ है. ये खबर उन्होंने खुद इंस्टाग्राम की मदद से फैंस को दी.
मुनमुन दत्ता ने लिखा, 'जर्मनी में मेरा एक छोटा-सा एक्सीडेंट हो गया था. मेरे बाएं घुटने में बहुत चोट लगी है. इसलिए मुझे अपनी ट्रिप को बीच में काटकर घर वापस आना पड़ रहा है.'
मुनमुन दत्ता ने लगभग एक हफ्ते पहले अपनी यूरोप ट्रिप शुरू की थी. लेकिन दुर्भाग्य से वह जर्मनी में एक्सीडेंट का शिकार हो गई.
फैमिली कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सभी का फेवरेट है. शो में नजर आने वाली गोकुलधाम सोसाइटी और उसमें रहने वाले किरदारों को फैंस खूब पसंद करते हैं.
मुनमुन दत्ता सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा बनी हुई हैं. उनके किरदार बबीता जी और जेठालाल के बीच होने वाली मस्ती फैंस को खूब पसंद है.