'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के फैंस के लिए बुरी खबर, एक और किरदार ने शो को कहा अलविदा!
चर्चित टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अहम किरदार निभाने वाले 'टप्पू' (राज अनादकट) ने ये शो छोड़ दिया है.
राज अनादकट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ये जानकारी साझा की. वह काफी समय से शो में नहीं नजर आ रहे थे.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हेलो एवरीवन अब समय आ गया है कि मैं सभी खबरों और बातों पर विराम लगा दूं और बता दूं कि अब मैं 'TMKOC' शो से अलग हो रहा हूं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'नीला फिल्म प्रोडक्शन और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट ऑफिशियल रूप से खत्म हो चुका है. सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के लिए यह एक शानदार सफर रहा है.'
बता दें, शो को इससे पहले दिशा वकानी, जिल मेहता, निधि भानुशाली, भव्य गांधी, मोनिका भदौरिया, गुरुचरण सिंह, लाल सिंह मान, नेहा मेहता शो छोड़ चुके हैं.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है, जो पिछले 14 साल से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. शो के हर एक किरदार की अपनी एक फैन फॉलोइंग है.