डेटिंग ऐप्स पर भूल कर भी ना करें ये काम, रहें सावधान!
डेटिंग ऐप्स से किसी भी रिलेशन को शुरू करने से पहले सावधानी बरते. रिपोर्ट्स के मुताबिक डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल लॉकडाउन के दौरान से काफी ज्यादा बढ़ गया है.
सिक्योरिटी फर्म 'Kaspersky' की रिपोर्ट के अनुसार, किसी ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर मुख्यतः तीन चीजें (आपकी फोटो, आपका नाम और आपका इंटरेस्ट) होती हैं.
ऐसे में अपने रियल फोटो का इस्तेमाल करें लेकिन, इमेज वैसी होनी चाहिए जिसमें आपके एड्रेस और दूसरी डिटेल्स ना पता चलती हो.
कभी भी डेटिंग ऐप पर फुल नेम का इस्तेमाल ना करें. वेरिफिकेशन के लिए आप अपना पहला नाम यूज कर सकते हैं. इसके अलावा इंटरेस्ट को भरते समय भी ध्यान दें.
अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम को कभी भी डेटिंग ऐप पर अटैच ना करें. इससे आपके बारे में कोई भी आसानी से कई चीजें पता लगा लेगा.
अपने फोन नंबर या मैसेजिंग ऐप हैंडल को कभी शेयर ना करें. जब तक आपको पूरा भरोसा ना हो जाए केवल डेटिंग ऐप के ही बिल्ट-इन मैसेज प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें.
कभी भी अपनी पूरी लाइफ की स्टोरी ना बताए. आपको हर बार ये ध्यान रखना होगा कि आप किसी अनजान व्यक्ति से बात कर रहे हैं.
सबसे जरूरी बात, मुलाकत के लिए हमेशा पब्लिक प्लेस ही प्रीफर करें.