फोर्ब्स ने जारी की एशिया के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट. भारतीय उद्योगपति टॉप पर, जानिए!
फोर्ब्स ने 'एशिया हीरोज ऑफ फिलैंथरोपी' की 16वीं लिस्ट जारी की है. जिसमें एशिया के दानवीरों में तीन भारतीय शामिल हैं.
तीन भारतीयों में एशिया के सबसे अमीर शख्स और अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर और हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के अशोक सूता शामिल हैं.
फोर्ब्स ने एशिया के सबसे परोपकारी हीरोज की लिस्ट में गौतम अडानी को टॉप पर रखा है. उन्होंने 60,000 करोड़ रुपये (स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास पर) खर्च करने की प्रतिबद्धता जताई है.
बता दें, ये फंड अडानी फाउंडेशन के माध्यम से खर्च की जाएगी, जिसे 1996 में स्थापित किया गया था. अडानी का कारोबार पावर, रिटेल समेत कई सेक्टर में फैला हुआ है.
शिव नादर ने कुछ दशकों में अपनी संपत्ति का लगभग 1 बिलियन डॉलर शिव नादर फाउंडेशन के माध्यम से खर्च किये हैं. उन्होंने इस वर्ष 11,600 करोड़ रुपये का दान दिया है.
टेक टाइकून अशोक सूता ने उम्र बढ़ने और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के अध्ययन के लिए मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट को 600 करोड़ देने का वादा किया है.