तिरुपति मंदिर की संपत्ति का हुआ खुलासा. सम्पत्ति के आंकड़े सुन उड़ जायेंगे आपके होश, जानिए! 

बता दें, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) की ओर से मंदिर की संपत्ति का ऐलान करते हुए जो आंकड़ा पेश किया गया वह दुनिया के कई देशों की GDP से भी अधिक है. 

तिरुपति मंदिर के पास कुल 2.5 लाख करोड़ रुपये (करीब 30 अरब डॉलर) से ज्यादा की संपत्ति है. मंदिर के प्रबंधक ने 90 साल में पहली बार संपत्ति का खुलासा किया है. 

TTD की ओर से घोषित की गई संपत्ति पर नजर डालें तो मंदिर के पास 10.25 टन गोल्ड डिपॉजिट, 2.5 टन सोने के आभूषण, बैंकों में करीब 16,000 करोड़ रुपये जमा हैं.

इसके अलावा देशभर में 960 परिसंपत्तियां मौजूद हैं, जो 7,123 एकड़ में फैली हुई हैं.
इस हिसाब से तिरुपति की कुल नेटवर्थ
 2.5 लाख करोड़ रुपये है. 

TTD की ओर से कहा गया है कि मंदिर द्वारा की जाने वाली आय भक्तों, व्यवसायों और संस्थानों द्वारा दिए गए दान से आती है.

विश्व बैंक 2021 के GDP डाटा के मुताबिक भूटान, बरमूडा, गुयाना, ताजिकिस्‍तान, मारीशस, नामीबिया, मंगोलिया, माली, अफगानिस्‍तान, जिम्‍बॉब्‍वे जैसे कई देशों की
GDP से ज्‍यादा संपत्ति तिरुपति मंदिर की है.

Want more stories
like this?