टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन, जिम में वर्कआउट करते हुए आया हार्टअटैक!
जाने-माने एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने 46 की उम्र में दम तोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत का अंदेशा है.
सिद्धांत को उनका ट्रेनर अस्पताल लेकर गया था. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
टीवी एक्टर जय भानुशाली ने यह दुखद खबर दी. उन्होंने सिद्धांत वीर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'भाई, तुम बहुत जल्दी चले गए.'
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें आनंद सूर्यवंशी के नाम से भी जाना जाता था.
सिद्धांत ने सीरियल 'कुसुम' से अपना टीवी डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की', 'कृष्णा-अर्जुन', 'जमीन से आसमान तक', 'क्या दिल में है', 'गृहस्थी' जैसे कई शोज किए.
आपको बता दें, राजू श्रीवास्तव और दीपेश भान के बाद यह तीसरी डेथ है जो किसी एक्टर की जिम में वर्कआउट करते हुए हुई है.