ऐसा दिखता है 'बिग बॉस' का घर!
बता दें, टेलीविजन का चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 16वां सीजन आज रात 9:30 बजे से प्रसारण होगा.
शो शुरू होने से पहले बिग बॉस के घर की अंदर की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
इस बार बिग बॉस 16 की थीम 'सर्कस' है. घर के एंट्रेस पर लिखा है 'वेलकम टू द सर्कस', जो कि काफी जबरदस्त और अलग है.
सर्कस की ही तरह बिग बॉस के घर में 'मौत का कुआं' देखने को मिलेगा. कंटेस्टेंट्स को इस बार एक से बढ़कर एक खतरनाक
टास्क करवाए जाएंगे.
बिग बॉस के घर में चार बेडरूम होंगे, जिनमें ब्लैक एंड व्हाइट रूम, फायर रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम होंगे. घर में सभी लग्जरी सुविधाएं हैं.
इस बार बिग बॉस के घर को ओमंग कुमार और वनीता कुमार ने डिजाइन किया है.
इस सीजन के कंटेस्टेंट्स सौंदर्या शर्मा, निम्रत कौर अहलूवालिया, एमसी स्टैन, सुंबुल तौकीर, गौरी नागोरी, टीना दत्ता, श्रीजिता डे, शालीन भनोट, गौरव विज हैं.
Want more stories
like this?