दुनिया के इकलौते शाकाहारी मगरमच्छ की मौत! लोगों ने किया अंतिम संस्कार, देखें तस्वीरें...

केरल के 'शाकाहारी' मगरमच्छ 'बाबिया' का निधन हो गया. इसे लोग पूजते थे,
लोगों में बड़ी आस्था थी. इसने कभी मांस
 का सेवन नहीं किया.

वो केवल चावल और गुड़ से बना मंदिर का प्रसाद खाता था और किसी को भी
नुकसान नहीं पहुंचाता था.

ये मगरमच्छ कासरगोड के श्री अनंतपद्मनाभ स्वामी मंदिर की झील में 70 सालों से रह रहा था. इस मगरमच्छ को मंदिर का रखवाला माना जाता था.

मंदिर के अधिकारियों के मुताबिक, बबिया मगरमच्छ शनिवार से ही लापता था और रात करीब 11:30 बजे बबिया का शव झील
 पर तैरता हुआ मिला.

 'बबिया' मगरमच्छ के अंतिम दर्शन के लिए राजनेताओं सहित सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ गई. बबिया के शव को झील से निकाल कर सार्वजनिक श्रंद्धाजलि के लिए रखा गया.

बता दें कि हजारों की संख्या में टूरिस्ट और श्रद्धालु इस मंदिर में 'बबिया' को देखने
 के लिए भी आते थे.

Want more stories
like this?