किंग कोहली बनें ICC प्लेयर ऑफ द मंथ. इस साल अपने नाम दर्ज किए कई रिकॉर्ड, जानें!
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विराट कोहली की बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा है.
बता दें, कोहली को यह अवॉर्ड पहली बार मिला है. ये अवॉर्डउन्हें पिछले महीनें अक्टूबर (एशिया कप) में शानदार प्रदर्शन के चलते मिला.
इस अवॉर्ड के लिए कोहली के साथ जिम्बाब्वे टीम के सिकंदर रजा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर को भी नामित किया गया था.
आपको बता दें, विराट कोहली का बल्ला इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में धमाल मचा रहा है.
कोहली ने अब तक 5 मैचों में सबसे ज्यादा 246 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी पाकिस्तान (नाबाद 82 रन), नीदरलैंड्स (नाबाद 62 रन) और बांग्लादेश (नाबाद 64 रन) के खिलाफ लगाई हैं.
इससे पहले कोहली को ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, ODI क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, ODI प्लेयर ऑफ द ईयर, टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर जैसे कई अवॉर्ड जीते हैं.