Vivo ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन. जानिए इसके कीमत और फीचर्स!
Vivo Y02 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का बजट स्मार्टफोन है. इसकी कीमत (3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए) 8,999 रुपये रखी गई है.
कंपनी ने इस 4G स्मार्टफोन में 6.51 इंच की HD+ FullView स्क्रीन दी है. इसका डिस्प्ले आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है.
इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 10W वायर्ड और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y02 में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरा में फेस ब्यूटी और टाइम लैप्स फोटोग्राफी का भी सपोर्ट दिया गया है.
Vivo Y02 में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसको microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
इस फोन को आर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी सेल वीवो के ई-स्टोर के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी होगी.