कौन है देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान?
भारत सरकार ने देश के दूसरे CDS के रूप में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नियुक्त किया है.
अनिल चौहान 1981 में भारतीय सेना के गोरखा राइफल्स में शामिल हुए थे, उन्होंने 40 सालों से अधिक समय तक सैन्य सेवाएं दी. उनका सैन्य कार्यकाल 1981 से 2021 तक रहा.
अनिल चौहान ईस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ और डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन के पद पर भी रह चुके हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल चौहान को उनके द्वारा दिये गए शानदार सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है.
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को उत्तराखंड के पौढ़ी ज़िले में हुआ था.
उन्होंने अपनी पढ़ाई राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) खड़गवासला और भारतीय सैन्य अकादमी से की.