कौन है राहुल नवलानी? जिसकी वजह से वैशाली ने की खुदकुशी.
एक्ट्रेस के पर्सनल सामान में मिली डायरी की वजह से पता चला कि राहुल नवलानी नाम का एक लड़का उन्हें पिछले कई सालों से परेशान कर रहा था.
बता दें, कुछ दिन पहले एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या की थी. उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला था. इस नोट में भी राहुल नाम का जिक्र किया था.
वैशाली के भाई नीरज ठक्कर ने मीडिया को बताया कि राहुल और उसके पिता का प्लाइवुड का बिजनस है. इसके अलावा वो राहुल लैमनेट्स के नाम से फर्म भी चलाता है.
राहुल, वैशाली का पड़ोसी था. दोनों साथ में जिम करते थे. वैशाली ने बताया था कि राहुल उन्हें ढाई सालों से परेशान कर रहा था. कहता था कि मैं तेरा घर नहीं बसने दूंगा, तेरी शादी नहीं होने दूंगा.
वैशाली ठक्कर ने डायरी में अपनी आपबीती लिखी थी. राहुल की वजह से उनकी पहली सगाई टूटी. राहुल ने उन्हें मेंटली टॉर्चर किया और अब वह और नहीं लड़ सकती.
राहुल कभी कॉलेज नहीं गया और पिछले 10-12 सालों से वो वैशाली की सोसाइटी में रह रहा था. राहुल और वैशाली के पिता दोस्त हैं.