दुनिया के सबसे गंदे आदमी ने 60 साल के बाद किया स्नान, हुई मौत!
दुनियाभर के 'सबसे गंदे आदमी' के नाम से पहचाने जाने वाले ईरान के अमौ हाजी की मौत हो गई है. वो 94 साल के थे.
'द गार्डियन' की खबर के अनुसार अमौ हाजी ने ईरान के देजगाह गांव में आखिरी सांस ली. वो यहां ईंट से बनी एक खुली झोपड़ी में अकेले रहते थे.
हाजी बीमार पड़ने के डर से लगभग 60 सालों से नहीं नहाए थे. हालांकि कुछ महीनें पहले उसके गांव के लोगों ने उसे जबरदस्ती नहलाया था, तब हाजी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
उनके इस अजीब रिकॉर्ड के कारण, उनपर 2013 में 'द स्ट्रेंज लाइफ ऑफ अमौ हाजी' नामक एक शॉर्ट डॉक्युमेंट्री भी बनाई गई थी.
'तेहरान टाइम्स' में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार हाजी सड़क किनारे मरे जानवरों को खाते थे और जानवरों के मल से भरे पाइप से धूम्रपान करते थे.
उनके इस गंदे रहन-सहन के बावजूद हाजी के शरीर में कोई बीमारी नहीं निकली. इस बात से कई रिसर्चर्स भी हैरान थे क्योंकि उनके अनुसार वो पूरी तरह से फिट थे.