ये है विश्व की सबसे महंगी दवा, FDA से मिली मान्यता. कीमत जान उड़ जायेंगे आपके होश!
अमेरिका के फेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने दुनिया की सबसे महंगी दवा को मान्यता दे दी है.
इस दवा की एक डोज़ की कीमत करीब 3.5 मिलियन डॉलर यानी 28.51 करोड़ रुपये है.
इस दवा का नाम हेमजेनिक्स (Hemgenix) है. यह दवा बेहद दुर्लभ बीमारी हीमोफिलिया बी (Hemophilia B) के इलाज में इस्तेमाल होती है.
इस बीमारी में, इंसान के शरीर में खून जमने की प्रक्रिया या गति धीमी हो जाती है, तब उसके शरीर से ब्लीडिंग रुकती नहीं है. इसलिए यह दवा बनाई गई थी.
बता दें,हीमोफिलिया-बी बीमारी से पुरुष ज्यादा पीड़ित होते हैं. हेमजेनिक्स दवा एक इंजेक्शन है. जिसे नसों में डाला जाता है.
रिसर्चर्स ने स्टडी की है हीमोफिलिया-बी से पीड़ित इंसान अपने पूरे जीवन में 171 से 187 करोड़ रुपये खर्च कर देता है. दूसरी तरफ हेमजेनिक्स ऐसी दवा है, जिसकी एक डोज़ इलाज कर देती है.