ये है दुनिया का सबसे खर्चीला शहर, टॉप-100 में एक भी भारतीय शहर नहीं. जानिए! 

'वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर और न्यूयॉर्क सबसे महंगे शहरों में टॉप पर हैं.

इस साल अगस्त से सितंबर के बीच हुए इस सर्वे में दुनियाभर के शहरों में 200 से ज्यादा सामान और सेवाओं की कीमतों के आंकलन के आधार पर शहरों को ये रैंकिंग दी गई है.

दुनिया के 10 सबसे महंगे शहरों में न्यूयॉर्क, सिंगापुर, तेल अवीव, हांगकांग, लॉस एंजिल्स, ज्यूरिख, जिनेवा, सैन फ्रांसिस्को, पेरिस, सिडनी, कोपेनहेगन शामिल हैं.

 रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दुनिया के 172   प्रमुख शहरों में रहने की औसत लागत 8.1   फीसदी बढ़ी है, जो 20 साल में सबसे ज्यादा है.

इसकी वजह यूक्रेन में युद्ध और सप्लाई चेन पर कोविड के असर को माना गया है. इसके साथ
ही एनर्जी यानी तेल-बिजली वगैरह की
कीमतों में हुए इजाफे ने बड़े शहरों में महंगाई दर
 को दोगुना कर दिया है.

बता दें, भारत का कोई भी शहर टॉप 100 में शामिल नहीं है हालांकि 172 शहरों की लिस्ट में भारत के सिर्फ तीन शहर शामिल हैं. इसमें बेंगलूरु 161वें, चेन्नई 164वें और अहमदाबाद 165वें स्थान पर हैं.

इसी तरह से लिस्ट में शामिल दुनिया के सबसे सस्ते 10 शहरों की बात करें दमिश्क, त्रिपोली, तेहरान, ट्यूनिस, ताशकंद, कराची, अल्माटी, अहमदाबाद, चेन्नई और कोलंबो हैं.

Want more stories
like this?